रविवार, 4 अक्टूबर 2020

बीएसई सेंसेक्स 39, 100 और निफ्टी में 11,500 के स्तर पर, बैंकिंग और आईटी शेयरों में भी शानदार बढ़त, इंडसइंड बैंक का शेयर 4% ऊपर https://ift.tt/2GxVasO

सोमवार को कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई 423.16 अंक ऊपर 39,120.21 पर और निफ्टी 116.45 अंक ऊपर 11,533.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इंडसइंड बैंक के शेयर में 4% से ज्यादा की बढ़त है।

स्टॉक्स अपडेट

टाटा समूह की कंपनियों में भी शानदार तेजी है। टाटा स्टील का शेयर 4% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टीसीएस के शेयर में भी 4% से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में महिंद्रा एंड महिंद्रा और गेल के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सुबह बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला था।

इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) - शनिवार को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में सिंगापुर की सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी ने 1.22% की हिस्सेदारी के लिेए 5.51 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी। जबकि इन्वेस्टमेंट फर्म टीपीजी 0.44% हिस्सेदारी के लिए 1.83 हजार करोड़ रुपए का निवेश का ऐलान किया है।

2. टाटा स्टील - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की स्टील निर्माता कंपनी जिंगे (Jingye) ने टाटा स्टील का यूके ऑपरेशन्स खरीदने में रुचि दिखाई है।

3 बैंकिंग स्टॉक्स - केंद्र सरकार ने लोन लेने वाले इंडिविजुअल और एमएसएमई को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा है कि वह मोरेटोरियम अवधि के छह महीनों के ब्याज पर ब्याज की माफी को तैयार है। हालांकि, इस ब्याज माफी का लाभ केवल दो करोड़ रुपए तक के लोन पर मिलेगा।

4. रूट मोबाइल - क्लाउड मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल ने इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी और इसके जुड़े अनुबंधों को 12 करोड़ रुपए से अधिक की रकम में टेलिडीएनए (TeleDNA) से हासिल कर लिया है।

5. कोल इंडिया - कोल इंडिया ने अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में स्पेशल फॉरवर्ड ई-ऑक्शन के जरिये पावर सेक्टर को 79.4 करोड़ टन कोयले का आवंटन किया। यह सालाना आधार पर 8% ज्यादा है। कोयला मंत्रालय द्वारा कैबिनेट को दिए गए मासिक समरी रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल की समान अवधि में कोल इंडिया ने 73.2 करोड़ टन कोयले का आवंटन किया था।

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल

गुरुवार को फाइनेंशियल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी। इंडसइंड बैंक का शेयर 12.44% ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 629.12 अंक ऊपर 38,697.05 पर और निफ्टी 169.40 अंक ऊपर 11,416.95 के स्तर पर बंद हुआ था। 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार को गांधी जयंती के कारण घरेलू शेयर बाजार बंद था।

बीते हफ्ते मार्केट कैप

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा थी, जिसके कारण बीएसई की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.45 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी।

इस लिस्ट में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका मार्केट कैप 15.18 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप बीते हफ्ते 37.69 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 9.83 लाख करोड़ हो गया। बीएसई में 1308.39 अंक यानी 3.49% की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 156 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया।

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.48% गिरावट के साथ 134.09 अंक नीचे 27,682.80 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 2.83% नीचे 11,255.70 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.96% फिसलकर 3,348.44 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में शुक्रवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। ब्रिटेन के FTSE और फ्रांस के CAC इंडेक्स में हल्की बढ़त रही, जबकि जर्मनी और रूस के शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 1.22% ऊपर कारोबार कर रहा है।

10:15 AM निफ्टी बैंक इंडेक्स में 450 अंकों की बढ़त है। इंडसइंड बैंक का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।

सोर्स - एनएसई

09:30 AM निफ्टी आईटी इंडेक्स में 397 अंकों की तेजी है। टीसीएस का शेयर 3.39% ऊपर कारोबार कर रहा है।

आपको अगर शेयर बाजार में 15 से 20 प्रतिशत का रिटर्न चाहिए तो कुछ चुनिंदा शेयरों में दांव लगा सकते हैं। यह सभी बेहतरीन कंपनियां हैं जिनका बिजनेस बेहतरीन है। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 600 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल की थी और बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है।

09:28 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 8 में गिरावट है। इंडसइंड बैंक का शेयर 5.22% ऊपर कारोबार कर रहा है।

09:15 AM बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 5 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F0AMjA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://ift.tt/G3WklqT opposition leaders give Republic Day parade a miss

Top opposition figures, including Congress's Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, Delhi CM Arvind Kejriwal, NCP patriarch Sharad Pawar and Le...