बुधवार, 9 सितंबर 2020

क्या रिया को जमानत न मिलने पर उनके पिता ने कहा- मुझे मर जाना चाहिए ? फर्जी ट्विटर हैंडल से फैलाई गई अफवाह https://ift.tt/3ikRrgc

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज होने पर उनके पिता ने कहा है - मुझे मर जाना चाहिए। यह दावा रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम से बने अकाउंट से किए गए ट्वीट के आधार पर हो रहा है। सोशल मीडिया के अलावा कई वेबसाइट पर भी यह खबर पब्लिश की गई है।

और सच क्या है ?

  • इंद्रजीत चक्रवर्ती नाम के इस अकाउंट से रिया चक्रवर्ती को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कई ट्वीट किए जा रहे हैं।
  • 8 सितंबर को यह ट्वीट किया गया। जिसके आधार पर दावा किया गया कि रिया की जमानत याचिका खारिज होने पर उनके पिता ने कहा - मुझे मर जाना चाहिए।
  • ट्विटर हैंडल की सत्यता जांचने के लिए हमने इस अकाउंट से किए गए पुराने ट्वीट और रीट्वीट चेक करना शुरू किए। 6 सितंबर के एक ट्वीट के जवाब से पता चलता है कि पहले इस हैंडल का नाम @wewantrahul था।
  • 8 जून को इसी हैंडल से ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फॉलोअर बढ़ाने की अपील की गई थी। इस स्क्रीनशॉट में भी हैंडल का नाम @wewantrahul ही नजर आ रहा है। स्पष्ट है कि ये अकाउंट रिया चक्रवर्ती के पिता का नहीं है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check : When Riya not get bail, her father said I should die? Rumor being spread through fake Twitter handle


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k2WYsm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://ift.tt/G3WklqT opposition leaders give Republic Day parade a miss

Top opposition figures, including Congress's Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, Delhi CM Arvind Kejriwal, NCP patriarch Sharad Pawar and Le...