शनिवार, 5 सितंबर 2020

राफेल फाइटर जेट के क्रैश होने का दावा पड़ताल में निकला झूठा, फेक ट्वीट से फैलाई जा रही अफवाह https://ift.tt/2EVQFbc

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर राफेल फाइटर जेट के क्रैश होने का दावा किया जा रहा है। मैसेज के साथ एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। यह ट्वीट भारतीय वायुसेना का बताया जा रहा है।

और सच क्या है ?

  • पिछले 24 घंटों में किसी भी न्यूज एजेंसी ने राफेल के क्रैश होने से जुड़ी कोई खबर जारी नहीं की है। पड़ताल के अगले चरण में हमने वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट की पड़ताल की।
  • वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट में, 4 सितंबर रात 11:33 बजे का समय दिख रहा है। वायुसेना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर हमें 4 सितंबर को ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
  • 4 सितंबर को भारतीय वायुसेना की तरफ से आखिरी ट्वीट शाम 7:51 मिनट पर किया गया है। वायुसेना अध्यक्ष के एक दौरे के संबंध में।
  • इन सबसे स्पष्ट है कि राफेल विमान क्रैश होने का दावा झूठा है। वायुसेना का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ट्वीट भी फर्जी है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fact Check: Claim of Rafale fighter jet crashing is false, rumor spread based on fake tweet screenshot


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2F0PyGY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://ift.tt/G3WklqT opposition leaders give Republic Day parade a miss

Top opposition figures, including Congress's Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, Delhi CM Arvind Kejriwal, NCP patriarch Sharad Pawar and Le...