बुधवार, 2 सितंबर 2020

दिलीप कुमार के छोटे भाई अहसान खान का कोरोना से निधन; एक दिन में रिकॉर्ड 82 हजार 860 मरीज बढ़े, देश में अब तक 38.48 लाख केस https://ift.tt/32UdbsD

अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई अहसान खान का बुधवार देर रात 11 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वे कोरोना पॉजिटिव थे। उन्हें पहले से हार्ट डिसीज, हाइपरटेंशन और अल्जाइमर बीमारी भी थी। अहसान करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।

उधर, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 38 लाख 48 हजार 968 हो गई है। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 82 हजार 860 मरीज बढ़े। इसके पहले 29 अगस्त को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 मरीज मिले थे। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

कोरोना मरीजों के लिए स्टेरॉयड फायदेमंद
कुछ क्लिनिकल ट्रायल में यह बात सामने आई है कि स्टेरॉयड दवाएं गंभीर रूप से बीमार रोगियों को कोविड-19 से बचाने में मदद कर सकती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि कोरोना की वजह से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन शुरुआती लक्षण वाले रोगियों के लिए इसका इस्तेमाल ठीक नहीं है।

5 राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
अब हर कोरोना पॉजिटिव मरीज की टीवी (तपेदिक) की भी जांच की जाएगी। इसी तरह हर टीबी मरीज का कोरोना टेस्ट करना जरूरी होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बाद प्रदेश में इस पर अमल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्युनिटी) जांचने के लिए भोपाल में जल्द एंटीबॉडी सीरो सर्वे शुरू होगा। सर्वे के लिए 60 दल बनाए गए हैं, जिनकी ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू होगी।

2. राजस्थान
कोरोना के दौर में अगस्त महीना सबसे बुरा रहा। राजस्थान के शुरुआती 5 महीने तक कुल 42 हजार 83 मामले सामने आए। वहीं, अकेले अगस्त में 42 हजार पॉजिटिव मिले। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कोटा और सीकर हैं। उधर, राज्य में अब तक 4 मंत्री, 3 सांसद और 9 विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

3. बिहार
पटना एम्स में ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. नेहा सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में एंटीबॉडी बनने के बाद ही रिपोर्ट निगेटिव आई। लेकिन वायरस के खत्म होते ही एंटीबॉडी भी खत्म हो गई। ऐसे लोगों को कुछ महीने सतर्क रहने की जरूरत है। स्वस्थ हो चुके 30 प्रतिशत कोरोना मरीजों में एंटीबॉडी (रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता) नहीं बन पा रही है। 70 फीसदी मरीजों में ही एंटीबॉडी बन रही है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 17 हजार 433 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 1 हजार 703 हो गई है। अब तक 8 लाख 25 हजार 739 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 292 लोगों की मौत हो गई।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में बुधवार को 1 लाख 36 हजार 240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59 लाख 13 हजार 584 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-cases-live-news-and-updates-03-sep-2020-127680987.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://ift.tt/G3WklqT opposition leaders give Republic Day parade a miss

Top opposition figures, including Congress's Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, Delhi CM Arvind Kejriwal, NCP patriarch Sharad Pawar and Le...